अतरचटा, धतीर, ततारपुर व असावटी में किए जाएंगे कार्यक्रम

0

city24news@ऋषि भारद्वाज

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत किए जाएंगे कार्यक्रम

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत जिला के गांवों में दिन-प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक दिन में एक खंड के दो गांवों को कवर किया जा रहा है, जिनमें पहला कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे से तथा दूसरा कार्यक्रम दोपहर 02 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में मंगलवार 5 दिसंबर को खंड पृथला खंड के गांव ततारपुर में प्रात: 10.30 बजे व असावटी में दोपहर 02 बजे से तथा खंड पलवल के गांव अतरचटा में प्रात: 10.30 बजे से व गांव धतीर में दोपहर 02 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पृथला खंड में 06 दिसंबर को गांव हरफली व जटौला, 07 दिसंबर को गांव गदपुरी व सोफ्ता, 08 दिसंबर को कलवाका व डूंडसा, 09 दिसंबर को छपरौला व सहराला, 10 दिसंबर को भुर्जा व मंदपुरी, 11 दिसंबर को सिकंदरपुर व नगला भीकू, 12 दिसंबर को आमरू व पातली खुर्द, 13 दिसंबर को पृथला व दूधौला, 14 दिसंबर को जलहाका व अमरपुर, 15 दिसंबर को कटेसरा व डाढौता, 16 दिसंबर को गोपीखेडा व कुरारा शाहपुर, 17 दिसंबर को घाघोट व सदरपुर, 18 दिसंबर को अलावलपुर व खजूरका तथा खंड पलवल में 06 दिसंबर को टहरकी व अल्लीका, 07 दिसंबर को चांदपुर व यादूपुर, 08 दिसंबर को घुघेरा व कारना, 09 दिसंबर को ककराली व लालवा, 10 दिसंबर को बढा व महेशपुर, 11 दिसंबर को धामाका व जोहरखेडा, 12 दिसंबर को राखौता व कैराका, 13 दिसंबर को जलालपुर खालसा व अहरवां, 14 दिसंबर को गेलपुर व रजपुरा, 15 दिसंबर को टीकरी ब्राह्मïण व चिरावटा, 16 दिसंबर को रहराना व जोधपुर, 17 दिसंबर को रतीपुर व पेलक, 18 दिसंबर को डूंगरपुर व सिहोल गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी नागरिकों को देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *