अखिल भारतीय हिंदू महासभा हरियाणा में जितेंद्र तंवर धंदूका बने जिला महासचिव (युवा मोर्चा), पदभार ग्रहण करते ही जताया आभार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अखिल भारतीय हिंदू महासभा हरियाणा ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जितेंद्र तंवर धंदूका को जिला महासचिव, युवा मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के बाद जितेंद्र धंदूका ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
हिंदू समाज की जागरूकता और गौ-सेवा रहेगी प्रमुख प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद तंवर धंदूका ने अपनी प्राथमिकताएँ स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका पहला लक्ष्य हिंदू समाज में जागरूकता बढ़ाना और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि गौ-सेवा को बढ़ावा देना और समाज पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करना उनका मुख्य मिशन रहेगा।
जितेंद्र ने कहा कि संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्यों के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। हिंदू समाज की सुरक्षा, सम्मान और जागरण मेरा पहला दायित्व होगा। गौ-सेवा को मिशन के रूप में आगे बढ़ाते हुए समाज को एकजुट करने का प्रयास करूंगा।
जितेंद्र धंदूका की नियुक्ति से संगठन को नई मजबूती मिलने की उम्मीद
संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि जितेंद्र तंवर धंदूका के सक्रिय नेतृत्व से क्षेत्र में हिंदू महासभा की गतिविधियाँ और भी मजबूत होंगी। उनकी नियुक्ति से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और संगठनात्मक विस्तार तेज गति से आगे बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की हरियाणा प्रदेश इकाई में सकारात्मक और प्रभावी बदलाव लाने के लिए वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
