अखिल भारतीय स्तर की लॉ एडमिशन परीक्षा में फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने मचाई धूम
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में कनव ने प्राप्त की दूसरी रैंक
city24news@ब्यूरो
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एवं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया। इस परीक्षा में फरीदाबाद के कनव ने दूसरी रैंक प्राप्त की है। जानकारी के लिए बता दें कि “द स्टडी एंकर” इंस्टिट्यूट में कनव पिछले 2 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कनव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने मैंटर को दिया है।
गौरतलब है कि ‘द स्टडी एंकर’ इंस्टीट्यूट की छात्रा आदया मित्तल ने भी ऑल इंडिया में 41वीं रैंक हासिल की है।
जानकारी के लिए बता दें प्रतिवर्ष दिसंबर माह में देश में 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में 5 वर्षीय बा एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इन परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है। यह एंट्रेंस एग्जाम देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा है, डिग्री करने के बाद विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉर्पोरेट एवं लिटिगेशन वकील बन सकते हैं साथ ही इस एवं जज बनने के अवसर भी अधिक रहते हैं।