अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे अनवरत भंडारे
city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | श्री वैश्य अग्रवाल समाज रजि° बल्लभगढ़ द्वारा दानदाताओं के सहयोग से गेहूं, चावल, चीनी, घी, खाद्य तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री (लगभग 4000 किलो) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए चलाए जा रहे अनवरत भंडारे के लिए भेजी गई। श्री वैश्य अग्रवाल समाज के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि मां माधवी अन्न क्षेत्र सहयोग समिति फरीदाबाद के आह्वान पर एकत्रित की गई उक्त खाद्य सामग्री को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवम फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी ने झंडी दिखाकर अग्रोहा के लिए रवाना किया। खाद्य सामग्री रवाना करते समय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, महिला जिला अध्यक्ष प्रेरणा अग्रवाल, अमर बंसल, विष्णु गोयल, सुमित गोयल, अशोक, हेमा जैन, राजरानी गोयल, इंदू गोयल, सीमा सिंगला, छवि बंसल, रितु गोयल, नेहा गोयल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास गोयल ही मां माधवी अन्न क्षेत्र सहयोग समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष भी हैं। खाद्य सामग्री को एकत्रित करने में सहयोग समिति के महासचिव विनोद मित्तल, कन्हैया गोयल, नरेश मंगला मालविया, जय किशन गर्ग, अशोक अग्रवाल, सुमित मंगला, रामगोपाल मंगला, राजकुमार जी, ललित गोयल वीर प्रकाश मंगल, हेमंत मित्तल, राजेंद्र जैन, सुभाष जी, अशोक मंगला आदि का सहयोग रहा। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।