अंशिका वशिष्ठ को मिस व यश को मिस्टर डीएवीपी पीएस चुना गया
City24news@हेमलता
पलवल | डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन पलवल में वीरवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह व आशीर्वाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नौवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं ने दसवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं को टीका लगाकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। राजकुमार आर्य जी ने हवन के महत्त्व को बताते हुए मंत्रोच्चारण के साथ हवन का आरंभ किया।दसवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा राजवंशी जी व अध्यापकगण शामिल हुए। इस अवसर पर मिस्टर एवं मिस डीएवी पीपीएस प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें अंशिका वशिष्ठ को मिस व यश को मिस्टर डीएवी पीपीएस चुना गया। इस दौरान नौवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपने सीनियर्स के प्रति अपने भाव व्यक्त किए । जूनियर्स ने सीनियर्स के मनोरंजन के लिए रैंपवॉक, नृत्य आदि कार्यक्रम रखें।दसवीं कक्षा की छात्रा अंशिका वशिष्ठ ने सभी के समक्ष विद्यालय में बिताए हुए अपने हर पल को साझा किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए – शिक्षा के साथ – साथ आपका व्यवहार भी प्रभावपूर्ण होना चाहिए। सामूहिक नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।