अंत्योदय सरल केंद्र कनीना में जमींन सम्बंधी नकल चाहिए तो कागज लेकर जाईए
- उपभोक्ता कागज व नकल का दोहरा आर्थिक नुकसान भुगतने पर मजबूर
- एनआईसी द्वारा स्टेशनरी बिलों को मंजूरी न दिए जाने से उत्पन्न हुए हालात
city24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | एक ओर ठंड में पटवारियों की हड़ताल दूसरी ओर कनीना के अंत्योदय सरल केंद्र में पखवाड़ेभर से कागजों की कमी। जरूरतमदों को इस समय कई मोर्चों पर लडाई लडनी पड रही है। कनीना के अंत्योदय सरल केंद्र से कोई भी नागरिक जमींन सहित विभिन्न प्रकार की नकल या दस्तावेज लेने के लिए जाये तो कंप्यूटर-प्रिटंर में इस्तेमाल होने वाले कागज जरूर साथ लेकर जाएं। अन्यथा उनका कार्य लटक सकता है। जी हां, यहां पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की करीब 8 टेबल लगी हुई हैं। जिन पर कागजों का अभाव बना हुआ है। बताया जाता है कि कार्यालय में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनआईसी जिला मुख्यालय की ओर स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जाती है। दिलचस्प बात है कि स्टेशनरी के बिलों को मंजूरी नहीं मिलने के चलते कागजों की समस्या बनी हुई है। हालात ये हैं कि जो व्यक्ति किसी भू-लेख की नकल लेने जाता है तो उसे कंप्यूटर ऑपरेटर कागज लाने का फरमान करते हैं। उपमंडल प्रशासन की नजरों तले कागज उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों का कार्य किया जा रहा है। कागज नहीं लाने वाले उपभोक्ताओं को मायुस होकर लौटना पड रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कहा कि इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इस बारे में सरल केंद्र में जमींन की ऑनलाईन नकल लेने पंहुचे उपभोक्ता सुरेश कुमार, राकेश कुमार,दलीप कुमार, देवेंद्र सिंह, मोती कुमार, सुनील,रामकिशन ने बताया कि उनकी ओर से नकल की मांग की गई। जिस पर कंप्यूटर ऑपरेटर नेे कागज न होने की बात कही। बाजार से कागज उपलब्ध करवाने पर नकल मुहैया हो सकी। ऐसा करने से उन्हें कागज खरीदने तथा नकल फीस देने के चलते दोहरा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस बारे में जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा,उनके मोबाईल पर घंटी घनघनाती रही कोई रेस्पांंस नहीं मिला।
हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मीडिया कर्मियों के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है। सरल केंद्र में कागजों-स्टेशनरी की समस्या को लेकर डीसी से रिपोर्ट ली जाएगी। जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा। भविष्य में इस प्रकार की समस्या सामने नहीं आने दी जायेगी