अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा
. स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित होने के लिए उमड़े ग्रामीण
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद उपमंडल पलवल के गांव जैंदापुर व किशोरपुर में पहुंची। यात्रा का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी ली। गांव जैंदापुर में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगबीर सिंह तथा गांव किशोरपुर में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने सभी स्टॉलों पर मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने ग्रामीणों से भी यात्रा का फीडबैक लिया। ग्रामवासी योजनाओं की जानकारी लेने, परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण करवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच करवाने, कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच रहे हैं। मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। यात्रा के दौरान एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में निश्चित तौर पर कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी कारण से योजना का लाभ नहीं ले पाया है, वह अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन करके योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
मुख्य अतिथि ने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, क्रीड, पब्लिक हैल्थ, महिला एवं बाल विकास, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंको के स्टॉल, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की स्टॉल सहित अन्य विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। ग्रामवासियों ने एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी सभी के साथ सांझा किया। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की भजन मंडली ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया। कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों व जन मानस को संकल्प शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्टï कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत चार पात्र ग्रामीण महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किए।
कार्यक्रम में एसईपीओ अंशु डागर, ग्राम सचिव यशवीर, कर्मचंद, महेश सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं बच्चे, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।