अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ लेकर गंगवानी पहुंची पीएम मोदी की गारंटी वैन
- पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगवानी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
- मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को दिलाई हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिलाभर के गांवों में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के साथ सोमवार को पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगवानी में पहुंची। गांव में पहुंचने पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि एवं जिप चेयरमैन जान मोहम्मद ने गांव गंगवानी में ग्रामीणों से संवाद में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचा रही है। यात्रा बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में देश को ऐसी सरकार मिली है जो गारंटी के साथ अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं की समाधान भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद एवं गरीब पात्र व्यक्ति तक केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा अहम साबित हो रही है। यात्रा के तहत गांवों में हजारों लोगों ने योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है या फिर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। मोदी की गारंटी वाली ये गाडिय़ां लोगों के जीवन में खुशहाली ला रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीब एवं जरूरतमंद पात्र व्यक्ति है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार इस कार्य को बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से पात्र नागरिकों को लाभ देने के लिए ही योजनाओं की शुरूआत की जाती है। ऐसे में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का हक है कि उसे योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई और पात्र लोगों को योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान असंख्य ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया गया है। किसी का परिवार पहचान पत्र ठीक किया गया है तो किसी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया गया है।
धरती कहे पुकार के नाटक का हुआ प्रदर्शन गांव में पहुंच रही यात्रा कार्यक्रम के दौरान धरती कहे पुकार के नाटक और माटी करे पुकार गीत का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसे लोगों ने काफी रूचि लेकर देखा व सुना। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति के दौरान गीत और नाटक में खेती को बेहतर करने के लिए अनुरोध किया गया है और बताया गया है कि मिट्टी की जांच कराएं, नीम व जांटी लगाए और रासायनिक खाद का कम से कम ईस्तेमाल करें। साथ ही पेड़ों की कटाई के कारण वातावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की सार्थक कोशिश की गई है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा अहम साबित हो रही है। यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं का लाभ लोगों को उनके घर द्वार पर ही मिल रहा है।
-मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अनुभव सांझा कर रहे लाभार्थी
कार्यक्रमों के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वे और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। किसी को मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनैक्शन, सिलेंडर, रेगूलेटर व पाइप आदि मुफ्त मिल रहे हैं तो बुढ़ापा पेंशन का प्रमाण पत्र पाकर कोई बुर्जुग सरकार की सराहना करते हुए नहीं धक रहा है। लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवाने का मौका भी उनके गांव में ही मिल रहा है।