अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंच रही योजनाएं : जिला परिषद चेयरमैन
- देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने में कारगर सिद्ध होंगी सरकार की योजनाएं : जान मोहम्मद
- सरकार का वादा अंति व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का फायदा
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ जिला में जनकल्याण व जनसेवा को समर्पित होकर आगे बढ़ रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ सोमवार को नूंह जिला के नगीना खंड के गांव बलई, बनारसी, व पिनगवां खंड के गांव रनियाला पटाकपुर में पहुंची। जिला के नगीना खंड के गांव बलई, बनारसी, व पिनगवां खंड के गांव रनियाला पटाकपुर में जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। जिला परिषद चैयरमैन जान मोहम्मद ने गरीब बीपीएल परिवारों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पिछले लगभग 10 वर्षों में शुरू की गई ‘उज्ज्वला’ योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं को शत-प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से अंत्योदय व गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं को सबसे जरूरतमंद और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का लक्ष्य 25 जनवरी 2024 तक देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत और प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय को कवर करना है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जिसके माध्यम से अंतिम व वंचित व्यक्ति के द्वार तक सरकार पहुंच रही है। अंतिम व वंचित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्र सरकार लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का निर्माण करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाएं देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने में कारगर सिद्ध